कुयेमारी जलप्रपात (मिरदे जलप्रपात) केशकाल (कोंडागांव) | kuyemari waterfall (mirde waterfall) keshkal (kondagaon)
लेखक - अमृत नरेटी
धान के कटोरा कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी वनांचल क्षेत्र बस्तर संभाग के कोंडागांव जिला में स्थित केशकाल विकासखंड के अन्तर्गत आने वाला मैदानी इलाका एवं सम्पूर्ण रूप से भरा वन सम्पदा (प्रकृति के गोद मे बसा) ग्राम पंचायत कुयेमारी के सौन्दर्य वातावरण एवं घने जंगलो में कलकल करती बहती मिरदे नदी में स्वच्छ एवं सुन्दर जलप्रपात स्थित है, जिस जलप्रपात को मिरदे जलप्रपात के नाम से जाना जाता है , यह जलप्रपात केशकाल से 27km की दूरी पर स्थित है। केशकाल से कुयेमारी तक पहुंचने के लिए आपको कच्ची एवं लाल मुरमी सड़को का सफर करना पड़ेगा । अगर आप इस जलप्रपात की दृश्य देखने रायपुर से आते हैं, तो आपको 176 km मील की दुरी तय करनी पडे़गी ,रायपुर से होते हुए धमतरी ,कांकेर ,केशकाल , पश्चिम की ओर बटराली और बटराली से दक्षिण की ओर बावनीमारी और बावनीमारी से कुयेमारी तक और अगर आप जगदलपुर से यहाँ देखने आते हैं तो आपको 158 km मील की दूरी तय करनी पडे़गी , जगदलपुर से कोंडागांव ,फरसगांव , पश्चिम की ओर बटराली और बरटरली से दक्षिण की ओर बा़वनीमारी और से बावनीमारी कुयेमारी तक । यह जलप्रपात तीरथगढ़ जलप्रपात से कुछ मिलती जुलती है । यह मिरदे जलप्रपात कुयेमारी से पश्चिम की ओर लगभग 1km की दुरी पर स्थित है, यह कोंडागांव जिला की सबसे बड़ी एवं खुबसुरत जगह है इस जलप्रपात की उँचाई लगभग 70 फीट है ,यह सीडी नुमा है और लगभग 60 अंश कोण बनाते हुए लगभग 8-9 मुख्य सीडी से पानी गिरता है और यहाँ से आप नदी एवं जंगल की सुंदर नजारा देख सकते हैं, यहाँ की हसीन वादिया आप के मन को मनोरमित एवं शांत कर देगा , मिरदे जलप्रपात दिनो दिन आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है ,अगर आप प्रकृती प्रेमी है तो एक बार जरूर आइऐगा यह बहुत ही बढ़िया पिकनिक स्पाँट है । और यह जलप्रपात कुछ समय पहले लोगों के लिए अनजान था क्यूँकि यह क्षेत्र सुदूर वनांचल एवं नक्सलो के कब्जा में था, इसलिए यह क्षेत्र लोगों के लिए अनजान था ,जब इस क्षेत्र में कोंडागांव जिला के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने पहल की तब से यह क्षेत्र धीरे धीरे खुलने लगा और आज लोगों के लिए आकर्षण केन्द्र बनता जा रहा है ।
लेखक - अमृत नरेटी
4 टिप्पणियाँ
Bhut acha nareti bheiya Aisi hi kam krte rhi.
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंTnq dost
जवाब देंहटाएंGjb
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment box