About us
हैलो दोस्तों बस्तरमिंटो वेबसाइट में आप सभी का स्वागत है, अगर आप टूर एवं ट्रैवल से सम्बन्धित लेख पढ़ने एवं ट्रैवल करने की शौक़ीन है तथा बस्तर की आदिवासी संस्कृति, परम्परा, रीति रिवाज एवं बस्तर की इतिहास को अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही वेबसाइट है।
इस बस्तरमिंटो वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य है पाठक को टूर गाइड करना एवं टूर एवं ट्रैवल जैसे जलप्रपात, गुफा, दर्शनीय स्थल,दृश्यात्मक (आकर्षण) केन्द्र एवं बस्तर के आदिवासियों की जनजीवन,जनजाति इतिहास, आदिवासी संस्कृति, परम्परा, रिति रिवाज एवं अन्य तथ्य से सम्बन्धित लेख या जानकारी प्रदान करना है तथा इसके अलावा यह वेबसाइट कुछ सर्विस भी प्रदान करती है जैसे कार बुक, होटल बुक, टूर पैकेज एवं लोकल एरिया की बिजनेस एवं शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी की लिस्टिंग सर्विस एवं जानकारी प्रदान करता है।
यह बस्तरमिंटो वेबसाइट 12 जुलाई 2020 को स्टार्ट हुआ था, यह वेबसाइट अपने पाठको को बेस्ट नाँलेज देने का प्रयास करती हैं
अगर आपका कोई सवाल हो तो हमारे वेबसाइट बस्तरमिंटो के contact पेज पर जाकर बेसक सवाल कर सकते हैं हम आपके सवालो का अनुसरण करेंगे या किसी भी पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप comment कर के भी पूछ सकते हैं।
Founder -
इस बस्तरमिंटो वेबसाइट के founder या मालिक अमृत नरेटी है इनका जन्म छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागाँव जिले के केशकाल तहसील के अन्तर्गत आने ग्राम पंचायत डोंडेरापाल में 1मई 1998 में हुआ है और ये शरूवात से ही बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के बारे मे जानने एवं पढ़ने तथा लेख लिखने में प्रबल इच्छा रखते हैं तथा यही प्रबल इच्छा इन्हें यह बस्तरमिंटो वेबसाइट बनाने के लिए प्रेरित किया और 12 जुलाई 2020 को इन्होंने इस बस्तरमिंटो वेबसाइट की नींव रखी एवं इनकी शिक्षा की बात करे तो ये बस्तर विश्वविद्यालय से बीएससी में ग्रैजुएट किये है, और डॉक्टर सी. वी. रमन विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन किये है।
Contact us -
Phone no. - +91 8770418659
Email address - bastarminto@gmail.com
Whatsapp - 8770418659
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box