मेरा नाम अमृत नरेटी है और मेरा जन्म 1998 को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के प्रवेश द्वार ग्राम डोन्डेरापाल में हुआ है जो कि ग्राम पंचायत डोन्डेरापाल के अन्र्तगत केशकाल तहसील में आता है । अौर मैं नये नये चीजें लिखने की बड़ी शौक़ीन हूं । मेरे इस ब्लॉग वेबसाइट बस्तर मिन्टो में आपको बस्तर के दृश्य एवं दर्शनीय स्थलों , बस्तर के आदिवासीयों के जन जीवन एवं जनजाति इतिहास तथा बस्तर समाचार आदि के बारे जानकारी दी जायेगी ।
Social Plugin