ग्राम पंचायत गौरगाँव में मनाया गया बाल श्रम निषेध दिवस ।
बाल श्रम निषेध दिवस के विशेष अवसर पर ग्राम पंचायत गौरगांव (केशकाल) में 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया, जिसका मकसद है बच्चों को मजदूरी से हटाकर शिक्षा के लिए प्रेरित करना। जाहिर तौर पर इसके पीछे गरीबी सबसे बड़ी वजह है जिसके चलते बच्चों को कम उम्र में ही काम में लगाया जाता है, जो कि उनके विकास में सबसे बड़ी बाधा डालता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अध्यक्ष/जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंजली सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सचिव सुश्री गायत्री साय के निर्देश में शिविर आयोजित कर
श्रीमति मनीषा तिवारी रिटेनर अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय केशकाल के द्वारा उपस्थित ग्रमीणजन, मितानिन एवं महिलाओं को बाल श्रम से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि जो भी बच्चा 14 वर्ष से कम है उन बच्चों को कारखाना, फैक्ट्री, सड़क निर्माण ,पुल निर्माण ,होटल या अन्य जगहों पर काम करने या कराने पर कानूनन अपराध माना जाता है। अगर आपको इस प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त होता है कि कोई बच्चा किसी कारखाना या खतरनाक जगह पर कम कर रहा है तो आप चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। और जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह से संबंधित लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी दी गई एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 13जुलाई 2024 को समस्त न्यायालयों में आयोजित किया जाएगा जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणो तत्काल निराकरण किया जायेगा आदेश कि कॉपी नि:शुल्क प्रदाय कि जाती है इसमें निराकरण के बाद अपील नहीं की जाती। साइबर क्राईम से संबंधित किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन के माध्यम से फर्जी कॉल करके आपके घर वालों के आवाज से पेमेंट डालने के लिए बोलने पर हमें बिल्कुल भी नहीं डालना है। क्योंकि इस प्रकार की क्राइम बहुत ज्यादा हो रहा है तो लोगों को सतर्कता बनाए रखने के लिए जागरुक किया गया। इसके अलावा घरेलु हिंसा ,अभिव्यक्ति एप्लिकेशन के बारे में सविस्तार से जानकारी देकर लोगो को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर पी.एल.वी. अनिल कुमार मंडावी प्रबंध कार्यलय केशकाल।
पी.एल.वी. अमृत नरेटी थाना केशकाल।
ग्राम पंचायत सचिव श्री संजय पटेल एवं समस्त मितानिन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box