डोंडेरापाल बेली ब्रिज पुल - कोंडागाँव छत्तीसगढ़

 डोंडेरापाल बेली ब्रिज पुल - कोंडागाँव छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिल्प जिला कोंडागाँव के केशकाल तहसील के अन्तर्गत आने वाला कोंडागाँव जिले के प्रवेश द्वार एंव प्रकृति के गोद में बसा ग्राम पंचायत डोंडेरापाल में गाँव के बीच कलकल करती लिमधारा नाला के ऊपर एक सुन्दर सा लौहे का ब्रिज पुल स्थित है, जो दिखने में बहुत ही आकर्षित एवं अदाकारी दिखता है, जो कि पर्यटको को बहुत ही आकर्षित एवं मनमोहित करता है | 

अगर आप इस बेली ब्रिज स्थान पर पहुँचना चाहते है तो आपको दक्षिण की ओर जगदलपुर से होकर कोंडागाँव और कोंडागाँव से होकर खालेमुरवेंड तक 144 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी और खालेमुरवेंड से पूर्व दिशा की ओर डोंडेरापाल बैली ब्रिज तक 2 किलोमीटर की दूरी तय कर के पहुँच सकते हैं। और अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से यहाँ पहुँचना चाहते है तो आपको रायपुर से होते हुए धमतरी, कांकेर और कांकेर से होते हुए खालेमुरवेंड तक 150 किलोमीटर मील की दूरी तय करनी पडे़गी और खालेमुरवेंड से पूर्व दिशा की ओर डोंडेरापाल बैली ब्रिज तक 2km  की दूरी तय कर के पहुँच सकते हैं ।

  इस ब्रिज पुल को लोहे के कई पट्टीयों के  द्वारा  नट बोल्ट से जोड़कर तैयार किया गया है, इस ब्रिज पुल को तैयार करने के लिए कोलकत्ता से करीगर आये हुये थे, यह बेली ब्रिज पुल छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला विलेज बेली ब्रिज पुल है, और दुसरा विलेज बेली ब्रिज पुल कोंडागाँव जिला के नेलाझर गाँव में स्थित है, जो बहुत ही प्रसिद्ध है नेलाझर ग्राम में दो बेली ब्रिज पुल है।


डोंडेरापाल के बुजुर्ग सियानो का कहना है कि इस लिमधारा नाला में पुल निर्माण की माँग अभी की नहीं है बल्कि यह माँग आजादी के पुर्व से की जा रहीं थी जो 2016 में पुर्ण  रुप से निर्माण हुआ, पुल बनने से पहले जब सरकार की  ओर से लोहे के पुल बनाने का आदेश आया तो उस वक्त ग्रामीण जनताओं के चेहरे पर कुछ अलग ही चमक उठी थी ,पुल बनने से पहले इस गाँव के ग्रामीणों को बरसात के दिनो में नदी पार करने में बहुत तकलीफ होती थी गाँव के लोग बाढ़ की वजह से ना बजार जा पाते थे और ना तो विद्यार्थी स्कुल जा पाते थे और जिनको जाना भी होता था तो वे  जंगली रास्ता से होते हुये मुरवेंड बांध की ओर पैदल चलकर मुरवेंड बजार एवं स्कुल पहुँचते थे। जब यह पुल पुरा बनकर तैयार हुआ तो सारी दिक्कते दुर हो गई 


यह बेली ब्रिज पुल बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षित है जो अपनी प्राकृतिक सौन्दर्याता को संजोय रखा है इस बेली ब्रिज पुल में हर वर्ष सैकडो़ हजारो पर्यटक आते जाते है।

इस बेली ब्रिज पुल को कई youtube  वीडियो के द्वारा फिल्माया गया है एवं कई फोटोग्राफर द्वारा इस पुल के दृश्य  को कैद कर सोशल मीडिया platform में पोस्ट किया गया है। अगर आप भी इस बेली ब्रिज पुल  की सुन्दरता का लुप्त उठाना चाहते है तो एक बार जरुर visit कीजिये ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box