अमेरिकन टूरिस्ट को भाया बस्तर की हसीन वादियां
छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर संभाग पुरे विश्व में अपने आप में बहुत विख्यात है इनकी संस्कृति इनकी इतिहास रहन - सहन और यहाँ की हसीन वादियां खुबसुरती विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध है और यह क्षेत्र नकस्लवाद के नाम से भी पहचान होती रही है जिससे बाहरी एवं विदेशी टूरिस्ट बस्तर आने के लिये डर रहे थे लेकिन आज बस्तर की तस्वीर बदल रही है। इसक बडा़ उदाहरण विदेशो से भी टूरिस्ट निडर होकर बस्तर पहुँच रहे हैं। और यहाँ की खुबसुरती हसीन वादियों का लुप्त उठा रहे हैं।
पिछले कुछ सालो में पाँचवी बार बस्तर आए अमेरिका के टूरिस्ट रॉयन ने कहा कि पुरे इंडिया में सबसे सुबसुरत जगह है तो वह छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर है। यहाँ के लोगो की संस्कृति रिति रिवाज एवं खान पान तथा यहाँ की हसीन वादियां बहुत अच्छा है उन्होने बताया की बस्तर आने एवं घुमने में किसी तरह का डर नहीं सताता है। वे बिंदास बेझिझक होकर बस्तर की हसीन वादियो का भ्रमण कर रहे है।
हाल ही में अमेरिका के रहने वाले रॉयन पाँचवी बार यहाँ की हसीन वादियां एवं खुबसुरती तथा वाटरफाल्स की भ्रमण करने जब बस्तर पहुँचे तो यहाँ के कुछ स्थानीय लोगो ने इनसे बातचीत की और रॉयन ने भी कैमरा के सामने फर्राटेदार हिंदी भाषा में खुलकर बस्तर की तारीफ की। और कैमरा में टैप हुई यह वीडियो काफी वाइरल हो गई है।
हिंदी भाषा से प्रेम -
उन्होंने बताया की , हिंदी बोलना पसंद है। जब वे युनिवर्सिटी में अध्धयन कर रहे थे तो उस वक्त वे हिन्दी विषय पढ़ते थे। और साथ ही इंटरनेट के माध्यम से भी हिंदी पढ़ कर हिंदी सीखने की लगातार सीखने की कोशिश कर रहा है।
बस्तर की महुआ शराब की ली टेस्ट -
बस्तर पहुँचे रॉयन ने यहाँ के सभी व्यंजनो का स्वाद चखा है। साथ ही बस्तर की मशहुर महुआ शराब भी उन्होंने पी है। और उन्होंने बताया की यह महुआ शराब अन्य महंगे शराब से कई बेहतर है।
Goibibo.com
मुझे आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को जमकर शेयर कीजिए और आप भी इस बस्तर की हसीन वादियों का भ्रमण करने एक बार जरुर आईये....।
धन्यवाद्
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box